{ मनीष शर्मा की रिपोर्ट }
जनपद बहराइच में एक कोरोना संक्रमित सख्स की वजह से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है आनन फानन में इन्स्पेक्टर सहित 12 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में क्वारेँटाइन किया गया है।
कोरोना पॉजीटिव सख्स जनपद कुशीनगर का निवासी बताया जा रहा है आशंका जताई जा रही है कि जिस समय ये सख्स मुम्बई से बहराइच होते हुए कुशीनगर जा रहा था उस समय बहराइच के दोनक्का चौराहे पर तैनात इन तमाम पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य जांच हेतु उसे अस्पताल तक पहुचाया था।
बताया जा रहा है कि नबी हुसैन नाम का शख्स मुंबई से 19 अप्रैल को जनपद बहराइच के दोनक्का चौराहे पर पहुंचा था जहां पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे रोककर जिला अस्पताल ले गए।
नबी हुसैन का सेम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया जहां उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी, चूंकि दोनक्का चौराहे पर तैनात सभी पुलिसकर्मी नबी हुसैन के संपर्क में आए थे।
लिहाजा सभी पुलिसकर्मियों को एहतियातन पुलिस लाइन परिसर में बने अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है वहीं जांच हेतु सभी का सेम्पल लखनऊ भेजा जा रहा है।