{ बागपत से सोलंकी की रिपोर्ट }
बागपत में कोरोना पोजिटिव मरीजो की संख्या में इजाफा, 3 से बढ़कर 5 हो गयी है, दरअसल 2 ओर नेपाली जमातियों की नोवेल कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
एक के बाद एक करके जमातियों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कम्प मच गया है, आपको बता दे दो नेपाली जमातियों की पहले भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
19 मार्च को 28 जमाती आये थे दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से, 17 जमाती रुके थे रटौल गॉव स्थित मस्जिद समेत दो स्थानों पर, एक कोरोना पॉजिटिव युवक का पहले ही दिल्ली में चल रहा उपचार।
बागपत के बालैनी में क्वारंटाइन वार्ड से कोरोना पॉजिटिव जमातियों को मेरठ आइसोलेशन के लिए भेजने की तैयारी में जुटा प्रशासन, सीसीटीवी कैमरों से हो रही जमातियों की निगरानी।
अब बागपत में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 5 हुई। सीएमओ बागपत डॉ आरके टण्डन ने फोन पर बातचीत में खबर की पुष्टि की ।