{ बागपत से नितिन की रिपोर्ट }
भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर चीता को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लैंड करना पड़ा है।
एयरफोर्स ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसे बागपत में एक्सप्रेसवे पर लैंड कराना पड़ा।
हालांकि, कुछ देर बाद ही एयरफोर्स का चीता हेलीकॉप्टर वापस हिंडन एयरबेस लौट गया। तकनीकी खराबी आने से हेलीकॉप्टर की कराई गई ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लेंडिंग .
हेलीकॉटर के पायलट और सह पायलट सुरक्षित है और पुलिस के आला धिकारी मौके पर है। दरअसल यह खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गांव के पास का मामला है।