बदायूं : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच मनरेगा से श्रमिकों को रोजगार देने के साथ ही गांवों के विकास को गति देने के लिए सरकार को बड़ी मदद मिल रही है। तेजी से मनरेगा श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। प्रवासी मजदूरों को गांव में ही काम मिलने से उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने विकास खंड समरेर के ग्राम नाथपुर बनवारी में मनरेगा के तहत तालाब की खोदाई एवं सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रमिकों को मास्क वितरित करते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताए। साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने के भी निर्देश दिए।