(बदायूं से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली के एक गांव में होली के चलते दिल्ली से आए दो युवकों ने खेत पर जा रही एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी। उसके बाद गांव के लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उन्हें घेर लिया। गांव के ही एक युवक ने दोनों आरोपी युवकों की जूते से पिटाई की।
घटनास्थस पर मौजूद किसी युवक ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जानकारी के लिए गांव के लोगों से पूछताछ की। तो वहीं, इस पूरे मामले पर जब एसएसपी ने बताया कि, सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे एक वीडियो मिला है।
जिसमें दो युवकों की जूते से पिटाई कर की जा रही है। इसमें ये भी बात सामने आई थी मामला छेड़छाड़ का था। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैंने इस पूरे मामले की जांच दातागंज सीओ को दे दी है और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसमे विधिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।