1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजमगढ़ : महिला इंस्पेक्टर होने के बाद भी महिलाओं पर हो रहा है अत्याचार

आजमगढ़ : महिला इंस्पेक्टर होने के बाद भी महिलाओं पर हो रहा है अत्याचार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आजमगढ़ : महिला इंस्पेक्टर होने के बाद भी महिलाओं पर हो रहा है अत्याचार

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के कुंजी गांव निवासी धनमनी देवी का आरोप है कि पोखरी की जमीन को लेकर ग्राम प्रधान व उनके घर के सदस्यो ने उसे और उनकी दो बच्चियो को लाठी-डण्डे से मारपीट कर घायल कर दिया।

जब इसकी शिकायत लेकर वह स्थानीय थाने पर पहुंची तो थाने पर तैनात महिला एसओ व महिला आरक्षियो ने उसकी बेटियों की ही उल्टा पिटाई करनी शुरू कर दी। साथ ही पीड़ित पक्ष का ही 151 में चालान कर दिया। घायलावस्था मे पीड़ित महिला अपनी दो बच्चियो के साथ जमानत कराने के लिए उपजिलाधिकारी न्यायालय पहुंची। पीड़िता ने आरोपी ग्राम प्रधान व जहानागंज एसओ के खिलाफ आलाधिकारियो से कार्रवाई की मांग की है।

 

वही इस मामले मे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने महिला को न्याय देने के बजाय महिला एसओ और महिला पुलिस कर्मियों को बचाने में जुट गए है।उनका कहना है कि गांव मे ही दो महिलाएं जो पट्टीदार है दोनों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई है। इस मामले की जांच कर जो भी आवश्यक कार्रवाई है वह की जायेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...