{आज़मगढ़ से ग्यानेंद्रा की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश सरकार की पहल के बाद राजस्थान के कोटा में फसे छात्रों को वापिस लाया गया। जिसके बाद आज़मगढ़ पहुंचते ही कोटा के छात्रों का छलका दर्द। बताया जा रहा है कि लगभग 400 छात्र आज़मगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रो के निवासी हैं।
छात्रों ने बताया कि, कोटा में लॉकडाउन के बाद खाने-पीने की समस्या हो रही थी। हमें अंदर-अंदर कोरोना होने का डर सता रहा था। वहीं इससे पहले जिले से 14 बसे छात्रों को लेने के लिए कोटा रवाना हुई थी। अब सभी छात्रों का रोडवेज पर पहुंते ही थर्मल और ब्लड जांच की जा रही है।