1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजमगढ़: जनपद में कोरोना की स्थिति बताएगी 258 पेंडिंग रिपोर्ट

आजमगढ़: जनपद में कोरोना की स्थिति बताएगी 258 पेंडिंग रिपोर्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आजमगढ़: जनपद में कोरोना की स्थिति बताएगी 258 पेंडिंग रिपोर्ट

{आजमगढ़ से ग्यानेंद्र की की रिपोर्ट}

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन आजमगढ़ जिला प्रशासन के पैरामीटर पर शासन जनपद के कुछ हिस्सों में 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ छूट प्रदान कर सकता है, लेकिन इसकी स्थिति तय करेगी अभी तक की 258 पेंडिग और विशेष सावधानी क्षेत्र में चिह्नित लोगों के भेजे जाने वाले सैंपल की रिपोर्ट।

बता दे, इन रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की क्या स्थिति है। इसका परिदृश्य साफ होने के बाद ही जिला प्रशासन सेफ स्थानों को चिहिन्ति कर उनकी रिपोर्ट शासन को भेजेगा। शासन की अनुमति के बाद इन क्षेत्रों में सशर्त छूट प्रदान की जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ जनपद से अभी तक कुल 388 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें 130 की रिपोर्ट मिल चुकी है। 130 की रिपोर्ट में से अभी तक कोरोना के छह पाजीटिव मरीज पाए जा चुके हैं जो मुबारकपुर के चक सिकठी के हैं। तो वहीं 124 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 258 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से चिह्नित विशेष सावधानी क्षेत्र के पहले चरण के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...