कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है, इस बीच फिल्मों से लेकर कई इवेंट तक इसकी वजह से रद्द कर दिए गए हैं। यहां तक कि खेल पर भी इसका असर पड़ा है और अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनड़े सीरीज को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है।
बता दे, न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार को दोनों टीमों ने खाली स्टेडियम में पहला वनडे मैच भी खेला था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 71 रन से जीत लिया था। हालांकि अब सीरीज के बाकी के मुकाबलों पर रोक लगा दी गई है।
इतना ही नहीं इस मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ीयों ने आपस में हाथ नहीं मिलाए, क्रिकेट के इतिहास में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला।