सना: इस हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। घटना के कुछ ही समय पहले यमन के लिए देश की नई कैबिनेट के मंत्रियों का एक विमान सऊदी अरब से पहुंचा था। विमान के उतरते ही यह ब्लास्ट हुआ। अभी तक सरकार के किसी मंत्री के घायल होने की सूचना नहीं है। इस दौरान फायरिंग भी हुई। हमले के बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई। एक स्थानीय सुरक्षा स्रोत के हवाले से समाचार एजेंसी रायटर ने यह रिपोर्ट दी है।
#WATCH Yemen: At least 5 people killed & dozens more wounded in an attack on Aden airport, shortly after a plane carrying a newly formed govt for Yemen arrived from Saudi Arabia today, reports Reuters quoting a local security source
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/a5Xf7vthzu— ANI (@ANI) December 30, 2020
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर कई शव देखे गए हैं। अफसरों ने अपनी पहचान नहीं बताई क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में एयरपोर्ट की इमारत के पास मलबा और टूटे कांच दिखाई दे रहे हैं।
यमन पिछले काफी समय से गृहयुद्ध से जूझ रहा है। एक समझौते के तहत यहां के प्रधानमंत्री मीन अब्दुल मलिक सईद के साथ सरकार के कई मंत्री अदन लौटे थे। यह समझौता पिछले हफ्ते विरोधी गुट के अलगाववादियों के साथ किया गया था। मलिक की सरकार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता हासिल हो गई है। वह कई साल से चल रहे गृहयुद्ध के दौरान ज्यादातर समय से निर्वासित रहे। यह सरकार सऊदी अरब की राजधानी रियाद से काम कर रही थी।