1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. आसिम ने की हिमांशी के परिवार से मुलाकात, शादी को लेकर सुर्खियों में है दोनों

आसिम ने की हिमांशी के परिवार से मुलाकात, शादी को लेकर सुर्खियों में है दोनों

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आसिम ने की हिमांशी के परिवार से मुलाकात, शादी को लेकर सुर्खियों में है दोनों

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना शो के दौरान काफी सुर्खियों में बने हुए थे फैंस को लगता था कि ये दोनों सिर्फ बिग बॉस तक ही साथ में है लेकिन हाल ही में आसिम ने हिमांशी के परिवार से मुलाकात की है जिसकी कुख तस्वीरें हिमांशी ने अपनेसोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उनकी इस मुलाकात के बाद दोनों एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गए है खैंस को लगता है कि दोनों एक-दूसरे से शादी के बारे में सोच रहें हैं।

https://www.instagram.com/p/B9eAqdfhqVU/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दे, आसिम ने हिमांशी की मां से मुलाकात की है। जिसके बाद से अब दोनों की शादी की खूब चर्चा हो रहीं है। दोनों से ही उनकी शादी को लेकर काफी सवाल पूछे जा रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो जब हिमांशी से उनकी और आसिम की शादी को लेकर सवाल किया था तो हिमांशी ने कहा, ‘हां हम दोनों डेट कर रहे हैं। लेकिन शादी अभी नहीं। हम शादी करना चाहते हैं, लेकिन अभी नहीं। ऐसा करना थोड़ा जल्दी होगा’।

https://www.instagram.com/p/B8j6m2qhMMt/?utm_source=ig_web_copy_link

आगे हिमांशी ने बताया कि ‘मैंने आसिम के परिजनों से मुलाकात की है। ये सब इसलिए हो रहा था क्योंकि हर किसी को लग रहा था कि घर में फेक लोग हैं। इसलिए इतना कंफ्यूजन हो रहा था। जब तक आप बाहर आकर बात नहीं करते, तब तक चीजें क्लियर नहीं होतीं। अब सबकुछ ठीक है। मेरे परिवार को भी हम दोनों के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है’।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...