1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. दिल्ली: सब्जीवालों-दुकानदारों के लिए जारी होगा ई-पास- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली: सब्जीवालों-दुकानदारों के लिए जारी होगा ई-पास- अरविंद केजरीवाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली: सब्जीवालों-दुकानदारों के लिए जारी होगा ई-पास- अरविंद केजरीवाल

कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के लगे देश में लॉकडाउन के बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों से आज अपील करते हुए कहा कि, लोग घरों में ही रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं।

केजरीवाल ने कहा परेशान होने की जरूरत नहीं है, उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी के भाषण के बाद हमने देखा कि लोग जरूरी सामानों की दुकानों के बाहर लाइन लगा कर खड़े हो गए। मैं लोगों से दोबारा अपील करता हूं कि घबराकर खरीदारी मत कीजिए। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामानों की कोई किल्लत नहीं होगी।

इसके आगे उन्होंने कहा कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, लोगों के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से एक हेल्पलाइन जारी की गई है, अगर किसी को कोई भी परेशानी होती है तो वह हेल्पलाइन नंबर-23469536 पर फोन कर अपनी समस्या बता सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...