1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर अरविंद केजरीवाल का आया बयान, चिट्ठी लिखकर की नियम बदलने की मांग

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर अरविंद केजरीवाल का आया बयान, चिट्ठी लिखकर की नियम बदलने की मांग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर अरविंद केजरीवाल का आया बयान, चिट्ठी लिखकर की नियम बदलने की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एक्ट में संशोधन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा की दिल्ली में और यूनिवर्सिटी खोलने की जरूरत है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अंग्रेजों के जमाने के कानून को बदला जाए ताकि नए कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोले जा सकें। उन्होंने कॉलेज, यूनिवर्सिटी की कमी को हाई कटऑफ का सबसे बड़ा कारण माना है, जिस वजह से कम नंबर वाले बच्चे एडमिशन नहीं मिल पता है।

अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि यह चिंता जताई है कि दिल्ली के अंदर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की बहुत ज्यादा कमी हो गई है। सीट कम हैं और बच्चों की संख्या ज्यादा हो गई है। हर साल दिल्ली में लगभग ढाई लाख बच्चे 12वीं पास कर करते हैं। उनमें से लगभग सवा लाख बच्चों को दिल्ली के कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा इसलिए यहां बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की जरूरत है। इसके लिए हम तैयार हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने के लिए निवेश की जरूरत पड़ेगी और हम निवेश करने के लिए भी तैयार हैं।

लेकिन अंग्रेजो के जमने की बनाये गए एक बहुत बड़ी कानूनी अड़चन हमारे सामने आ रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के 91 कॉलेज हैं, आईपी के 127 कॉलेज हैं। साथ ही दिल्ली की नौ यूनिवर्सिटी हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी एक्ट अंग्रेजों के समय बना था।

जिसमें यह लिखा है कि दिल्ली में अगर कोई भी कॉलेज खुलेगा तो वह केवल दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ जुड़ सकता है। ऐसे में कोई भी अन्‍य यूनिवर्सिटी या कॉलेज नहीं खोला जा सकता। आज मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को चिट्ठी लिखकर विनती की है कि इस कानून में जो सेक्शन पांच है उसको हटाया जाए।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...