कानपुर : रविवार को कानपुर पहुंची अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल कोरोना संक्रमण और बढ़ते पॉल्युशन पर जमकर बोली, कानपुर स्थित कार्यालय पहली बार पहुंची अनुप्रिया पटेल ने सभा मे बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्ययकर्ताओं को नसीहत दी कि अभी कोरोना को हल्के में लेना हमारे लिए हितकर नहीं है।
इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश में बढ़ते प्रदूषण की वजह केवल पराली जलाना नहीं है इसके लिए कन्ट्रक्शन, फैक्टरियों से निकलने वाला धुंआ व कूड़े का सही निस्तारण नहीं होना भी है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार नियम के तहत सभी पर कार्यवाही करती है प्रदूषण के लिए केवल किसान जिम्मेदार नहीं हैं।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बिहार चुनाव में महत्वपूर्ण संघर्ष हुआ है। बिहार की जनता एनडीए के गठबंधन के पक्ष में सामने आएगी। बीजेपी के साथ 2022 मे गठबंधन के सवाल पर अनुप्रिया बोली कि हम बीजेपी के साथ हैं केंद्र और राज्य सरकार में हम सहयोगी हैं। 2022 में चुनाव में सीटों की संख्या पर बोली कि हम समय आने पर प्रदेश में सीटों की संख्या पर बात होगी।