अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अकसर इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आ जाती हैं।
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल सूट में फोटो सेशन करवाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे काफी खूबसूरत लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CGmNVUhBJyK/?utm_source=ig_embed
एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आखिर में लोग आपको वैसे भी जज करेंगे। इसलिए दूसरों को इंप्रेस करने के लिए अपना जीवन ना जिएं, केवल खुद को इंप्रेस करने के लिए अपनी जिंदगी जिएं।
अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया था।
इस वीडियो में एक्ट्रेस हरी कलर की साड़ी में ‘संवार लूं’ गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस के स्टेप्स इस वीडियो में सबको बेहद पसंद आ रहे थे। एक्ट्रेस का यह वीडियो आते ही इंटरनेट पर भी छा गया था।
बता दें, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज’ से की थी. इसके बाद साल 2009 में एक्ट्रेस ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ किया। इस सीरियल के बाद अंकिता लोखंडे की लोकप्रियता में काफी उछाल आया।
इस सीरियल में उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया था. यहीं से असल जिंदगी में भी दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। वहीं अंकिता लोखंडे 2019 में कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में नजर आईं थीं।