1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. चित्रकूट दौरे पर आज अमित शाह: सीएम मोहन यादव करेंगे स्वागत, चित्रकूट में अमित शाह संग कार्यक्रम में होंगे शामिल

चित्रकूट दौरे पर आज अमित शाह: सीएम मोहन यादव करेंगे स्वागत, चित्रकूट में अमित शाह संग कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे। वे चित्रकूट में नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू भी शिरकत करेंगे।

By: Rekha 
Updated:
चित्रकूट दौरे पर आज अमित शाह: सीएम मोहन यादव करेंगे स्वागत, चित्रकूट में अमित शाह संग कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे। वे चित्रकूट में नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू भी शिरकत करेंगे।

सीएम डॉ मोहन करेंगे अगवानी

गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2:55 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनकी अगवानी करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे 3:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका दिनभर का शेड्यूल धार्मिक दर्शन से लेकर राजनीतिक बैठकों तक व्यस्त रहेगा।

सुबह 10:45 बजे, मुख्यमंत्री उज्जैन से दंगवाडा (बड़नगर) पहुंचेंगे, जहां वे श्री बोरेश्वर महादेव का पूजन-दर्शन करेंगे। इसके बाद, दोपहर 12:10 बजे, वे दंगवाड़ा से चित्रकूट (जिला सतना) के लिए रवाना होंगे।

चित्रकूट पहुंचने के बाद, दोपहर 2:45 बजे, वे चित्रकूट हेलीपेड पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे। इसके बाद, दोपहर 2:55 बजे, वे भारत रत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी में अमित शाह के साथ सहभागिता करेंगे।

सायं 4:20 बजे, मुख्यमंत्री चित्रकूट से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर पहुंचने के बाद, रात 8:00 बजे, वे एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात, रात 8:45 बजे, वे इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

समर्थन मूल्य पर 80 लाख टन गेहूं खरीदेगी सरकार

मध्य प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर 80 लाख टन गेहूं खरीदेगी। अब तक तीन लाख किसानों ने पंजीयन करा लिया है। 1 मार्च से इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में खरीदी शुरू होगी। केंद्र सरकार ने इस साल समर्थन मूल्य ₹2,425 प्रति क्विंटल तय किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...