रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: शनिवार को लोक सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के हालात को लेकर जानकारी दी है। इस दौरान उन्होने कहा कि इस बिल में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि इस नये संसोधक विधेयक कानून में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा ऐसा कहीं नहीं लिखा है। उन्होने सदन को आश्वस्थ करते हुए कहा कि मैं फिर से कहता हूं कि इस बिल का जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा से कोई संबंध नहीं है। उपयुक्त समय पर प्रदेश को राज्य का दर्जा का दर्जा दिया जाएगा।
गृह मंत्री ने औवैसी पर भी पलटवार करते हुए कहा कि “असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2जी से 4जी विदेशियों के दबाव में किया है। उनको पता नहीं है कि ये यूपीए सरकार नहीं, जिसे वो समर्थन करते थे। ये नरेन्द मोदी की सरकार है, इसमें देश की सरकार, देश की संसद, देश के लिए फैसले करती है”।
शाह ने ओवैसी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि “ओवैसी साहब अफसरों का भी हिन्दू मुस्लिम में विभाजन करते हैं। एक मुस्लिम अफसर हिन्दू जनता की सेवा नहीं कर सकता या हिन्दू अफसर मुस्लिम जनता की सेवा नहीं कर सकता क्या? अफसरों को हिन्दू मुस्लिम में बांटते हैं और खुद को सेक्युलर कहते हैं।“