इन दिनों कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। इस वायरस के संक्रमण से जहां एक तरफ लाखों लोग अपनी जान गवां चुके है तो वहीं दूसरी तरफ इस वाय़रस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहीं है। चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस का खतरा अब भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है।
बताते चले जैसे-जैसे यह वायरस फैलता जा रहा है वैसे-वैसे ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक्टिव यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसको लेकर कंपनी ने कहा है, कि सोशल डिस्टेंटसिंग के कारण इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहना चाहते हैं।
साथ ही यूजर्स इस वायरस से जुड़ी जानकारी भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरों तक पहुंचा रहे हैं। वहीं, कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी ने कहा है कि ट्विटर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या में सार्थक बढ़ोतरी देखने को मिली है।
ट्विटर ने एक अपनी एक रिपोर्ट की है, जिसके अनुसार डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में 23 फीसदी की बढोतरी हुई है। इस समय ट्विटर यूजर्स की संख्या 164 मिलियन तक पहुंच गई है।