वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने के लिए शोध कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस वायरस का कोई संभावित इलाज नहीं मिल पाया है। इसी बीच अमेरिकी वैज्ञनिकों में एक शोध में बताया कि कोरोना वायरस सूरज की किरणों से खत्म हो जाता है।
अमेरिकी अधिकारियों ने गुरूवार को इस शोध के बारे में जानकारी दी कि सूरज की किरणों के संपर्क में आते ही कोरोना वायरस खत्म हो जाता है। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी के विज्ञान और प्रौद्योगिकी सलाहकार विलियम ब्रायन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस पर पराबैंगनी किरणों का शक्तिशाली प्रभाव देखा है। उन्होंने उम्मीद जताई की इसका प्रसार गर्मियों में कम हो सकता है।
ब्रायन ने कहा कि हमारी शोध में पता चला कि सूरज कि सूरज की किरणें सतह और हवा दोनों में इस वायरस को मारने की क्षमता रखती है। हमने तापमान और नमी में भी ऐसे प्रभाव देखें। इसका मतलब यह है कि तापमान और नमी में वृद्धि वायरस के लिए फायदेमंद नहीं है।