{अलीगढ़ से मुकेश की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है। जहा थाने में जमकर महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट हुई। घरेलू विवाद के चलते दो पक्ष थाने में पहुंचे थे।
एक पक्ष की युवती और महिला ने की महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट,सोशल डिस्टेंस को लेकर महिला कांस्टेबल कर रही थी भीड़ का विरोध,पुलिस ने मारपीट करने वाली युवती को बिठाया थाने में पुछ्ताक्ष जारी,मारपीट की पूरी घटना कैमरे में हुई कैद।