अलीगढ़ शहर के अतिव्यस्ततम सेंटर पॉइंट के निकट एलआईसी कैश वैन में जा रहे सीएमएस कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से दिन दहाड़े 22 लाख 48 हज़ार 700 रुपये से भरा बैग लूटकर बदमाश फायरिंग करते हुए फ़रार हो गए थे।
1 जून को दिनदहाड़े हुई इस घटना ने अलीगढ़ से लेकर लखनऊ तक पुलिस प्रशासन के नींद उड़ा दी।
जिसके बाद घटना स्थल का एसएसपी, डीआईजी के साथ ही एडीजी आगरा ज़ोन ने भी निरीक्षण कर जल्द ख़ुलासा करने की बात कही थी।
आज पुलिस ने इस घटना में मुख्य अभियुक्त रहे कैश कलेक्शन एजेंट रजत शर्मा के साथ ही उसके 4 साथियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार किया है।
दो लोग इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। इन लुटेरों के पास से पुलिस ने 12 लाख 21 हज़ार रुपए के साथ ही सीएमएस कम्पनी का वो बैग भी बरामद किया है जिसमें कैश को लूटा गया था।
दो तमंचे, कारतूस, खोखे व चोरी की दो स्प्लेंडर बाइक भी इन चोरों से बरामद की हैं। इस घटना के खुलासे पर सूबे के सीएस गृह ने पुलिस टीम को 50,000 रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की है।