उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार की शाम दोबारा सनसनी फैलाने वाली कोरोना की जांच रिपोर्ट आ गई। चार महिलाओं की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें तीन महिलाएं एक ही मोहल्ला मानिक चौक की हैं जबकि एक रियाज कालोनी की रहने वाली हैं।
इस तरह अलीगढ़ में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है। इनमें नौ की मौत हो चुकी है और 54 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।इसके अलावा हाथरस जनपद के ब्लॉक मुरसान में भी एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिला है।