1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Aligarh : सर्राफ की पत्नी, बेटी, बहू, बेटों समेत 12 कोरोना पॉजिटिव

Aligarh : सर्राफ की पत्नी, बेटी, बहू, बेटों समेत 12 कोरोना पॉजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Aligarh : सर्राफ की पत्नी, बेटी, बहू, बेटों समेत 12 कोरोना पॉजिटिव

अलीगढ़: रियल एस्टेट कारोबारी शेखर सर्राफ की पत्नी व बेटों समेत छह सदस्यों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण से दम तोडऩे वाले गंभीरपुरा के हार्डवेयर कारोबारी की पत्नी व बेटी भी संक्रमित निकली हैं। शुक्रवार को कुल 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें चार लोग अलग-अलग क्षेत्रों के हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 80 हो गई है। इनमें से आठ की मौत हो चुकी है। 38 स्वस्थ हो चुके हैैं।

बतादें कि, शेखर सर्राफ की 12 मई को जेएन मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। वे कोरोना संक्रमित मिले थे। 13 मई को स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिवार के सदस्यों समेत 13 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे। शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज से 12 लोगों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट जारी की गई। इनमें कारोबारी की 60 वर्षीय पत्नी, 40 वर्षीय व 38 वर्षीय बेटे, 38 वर्षीय व 30 वर्षीय बहुएं और 11 वर्षीय नाती की रिपोर्ट पॉजिटिव है। दो छोटी बच्चियोंं की रिपोर्ट निगेटिव हैैं। गंभीरपुरा के 56 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी की 48 वर्षीय पत्नी व 21 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...