1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एटा: रमज़ान के त्यौहार को लेकर प्रशासन ने कसी क़मर

एटा: रमज़ान के त्यौहार को लेकर प्रशासन ने कसी क़मर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एटा: रमज़ान के त्यौहार को लेकर प्रशासन ने कसी क़मर

{अलीगंज से शोमेश कुमार की रिपोर्ट}

जनपद एटा की अलीगंज कोतवाली परिसर मैं आगामी रमज़ान के पर्व को लेकर प्रशासन ने तय की गाइड लाइन, किसी भी परिस्थिति मैं मस्ज़िद मैं 4 नमाज़ियों से अधिक नमाज़ी नही होंगे नमाज़ मैं शामिल, ज़रूरत के खाद्यान्न सुबह 6 से 10 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदने का आग्रह किया, तराबी, शहरी, रोजा अफ्तार के नियमों को अपने घर पर ही करेंगे नमाज़ी, वही हिंदू समुदाय के लोग बुढ़वा मंगल के पर्व को मंदिर के स्थान पर एकत्रित होकर न मनाए, घर पर ही पूजन करें।

आज कोतवाली परिसर में एस डी एम अलीगंज पी एल मौर्या व सी ओ अजय भदौरिया ने उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ वैठक कर शासन के निर्देषों की जानकारी दी, बहीं 3 मई तक घोषित लौकडाउन का पूर्ण पालन व सहयोग की अपेक्षा की, इस वैठक मैं पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, मुस्लिम नेता जुनेद मियाँ व स्थानीय पत्रकार विस्वजीत यादव ने लोगो को सम्बोधित किया, वैठक का संचालन कोतवाली निरीक्षक पंकज मिश्रा ने किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...