1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पर निशाना साधा

अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पर निशाना साधा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पर निशाना साधा

अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पर निशाना साधा

सुप्रीमो मायावती के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उप्र में क़ानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है।

अखिलेश ने कहा, अब देखें क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।

बलिया में गुरुवार की दोपहर ग्राम सभा दुर्जनपुर और हनुमानगंज की कोटे की दो दुकानों के आवंटन के लिए पंचायत भवन पर बैठक का आयोजन किया गया।

इसमें एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह, बीडीओ बैरिया गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही रेवती थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी।

दुकानों के लिए चार स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन किया। दुर्जनपुर की दुकान के लिए आम सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में दो समूहों मां सायर जगदंबा स्वयं सहायता समूह और शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह के बीच मतदान कराने का निर्णय लिया गया।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि जिसके पास आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र होगा वही मतदान करेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...