1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बात, पढ़ें

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बात, पढ़ें

राष्ट्रीय अखिलेश यादव के निशाने पर भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। उन्होंने कहा भाजपा नेता अंग्रेजी सिखा रहे हैं, काका गए हैं तो अब बाबा भी चले जाएंगे। कहा, भाजपा ने एक अच्छा काम किया है, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हम झांसी से लखनऊ जोड़ रहे थे लेकिन इन्होंने झांसी से टेढ़ा करके चित्रकूट को सीधे इटावा से जोड़ दिया है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बात, पढ़ें

राष्ट्रीय अखिलेश यादव के निशाने पर भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। उन्होंने कहा भाजपा नेता अंग्रेजी सिखा रहे हैं, काका गए हैं तो अब बाबा भी चले जाएंगे। कहा, भाजपा ने एक अच्छा काम किया है, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हम झांसी से लखनऊ जोड़ रहे थे लेकिन इन्होंने झांसी से टेढ़ा करके चित्रकूट को सीधे इटावा से जोड़ दिया है। इसलिए बुंदेलखंड के भाइयों आप सीधे इटावा से जुड़ गए और अब आपका आना जाना लगा रहेगा। आने वाले समय में हमारा संबंध और पक्का होगा, ये बात तो जानते होगे आप। क्योंकि, बाबा मुख्यमंत्री को पता ही नहीं था कि बुंदेलखंड है कहां।

उन्होंने कहा कि वैसे तो ये हमसे बहुत चिढ़ते हैं, कभी कभी सैफई महोत्सव की भी बातें करते हैं। लेकिन, जब से बाबा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनाया है, आप पता कर लेना जहां हमारा ममाना है, वहीं ये सड़क जाकर जोड़ दी है। हमारे बगल के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें मामा कहते हो ना। ये जो साइकिल वाली बात आई है, हमने तो पहले बांटी थी लेकिन मामा तो अभी साइकिल बांट रहे हैं। साइकिल को बताओ आतंकवाद से जोड़ दिया, कमाल के प्रधानमंत्री हैं। ऐसे प्रधानमंत्री तो पहली बार देखे हैं और वो साइकिल के साथ हमारे किसान, मजदूरों, बच्चे नौजवानों को बदनाम कर रहे हैं। हमारे किसान नौजवान और बहनें भी साइकिल चलाती हैं। ये गरीबों और मजदूर लोगों को बदनाम करने की साजिश है।

उन्होंने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री जहां जा रहे हैं कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे, लेकिन चित्रकूट में तो अभी से गर्मी है। चित्रकूट के बुजुर्ग, किसान नौजवान माताएं बहनें जब वोट डालेंगे तब उस समय गर्मी निकालने वाले हैं उनकी भाप निकाल देंगे। बड़े बड़े भाषण दे रहे हैं, उनके छोटे नेता छाेटा, बड़े नेता बड़ा और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। अबतो इन्हें अपना नाम बदलकर कहना चाहिये भारतीय झूठी पार्टी, ये मैं इसलिए कह रहा हूं कि वर्ष 2017 के चुनाव में इन्होंने कहा था कि सभी किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। ये सरकार आपकी फसल की भी कीमत नहीं दे पाई और किसानों को खाद डीएपी भी नहीं मिली। घर आकर खाद देखी होगी तो देखा होगा कि पांच किलो की चोरी हो गई। ये वही भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं जो कहते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा, और अब बताओ डीजल-पेट्रोल की कीमत कहां पहुंचा दी है। आज उसकी गाड़ी नहीं चल पा रही है, मोटरसाइकिल नहीं चल पा रही है। सौ से पार हो गया पेट्रोल है और अगर सरकार में ये वापस आए तो पेट्रोल आपको दो सौ रुपये लीटर मिलेगा।

एक उद्योगपति 28 बैंका पैसा लेकर भाग गया, इससे पहले भी वहां के लोग पैसा लेकर भागे हैं। ये बैंका में रखा गरीबों का पैसा लेकर भाग रहे हैं, ये बात चित्रकूट के लोग तो सब जानते हैं। ये सरसों का तेल कितने रुपये का हो गया है और किसानों को खेत पर खड़ी सरसों की कीमत नहीं मिलती है।

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...