1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार से बजट 2021 को लेकर की गुजारिश

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार से बजट 2021 को लेकर की गुजारिश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार से बजट 2021 को लेकर की गुजारिश

देश के बजट पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। इसको लेकर आम लोग तो उत्साहित हैं ही, साथ ही विपक्ष भी सरकार पर निशाना साध रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सरकार से गुजारिश की है कि देश के बजट में किसानों और महिलाओं के लिए सहूलियत भरे प्रावधान हों।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा भाजपा सरकार से बस इतनी गुज़ारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मज़दूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आज़ादी की पुनर्स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करे क्योंकि भाजपा की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है। देशहित मे जारी!

इससे पहले अखिलेश यादव ने लिखा कि उप्र की राजधानी में कल से एक व्यापारी के लापता होने की ख़बर ने कारोबारियों को भयभीत कर दिया है। भाजपा सरकार सच्ची माँगों पर किसानों को भी उत्पीड़ित कर रही है और सच बोलने पर पत्रकारों को भी। उप्र में पुलिस कमिश्नर की नयी प्रणाली क़ानून-व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फ़ेल है।

उन्होंने इससे पहले लिखा भाजपा द्वारा किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान बहुत आहत हैं। भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी, श्रम क़ानून व कृषि क़ानून लाकर खरबपतियों को ही फ़ायदा पहुँचाने वाले नियम बनाए हैं। भाजपा ने आम जनता को बहुत सताया है। वो आँसू टपके बस दो आँख से हैं, पर दुख-दर्द वो लाखों लाख के हैं।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का केंद्रीय बजट लोकसभा के पटल पर पेश किया। निर्मला सीतारमण ने लगातार तीसरी बार आम बजट पेश किया है।

कोरोना महामारी के संकट के बाद केंद्र सरकार का यह पहला बजट है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था कि धीमी रफ़्तार को एक बार फिर गति देने के लिए सभी की निगाहें इस बजट पर टिकी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...