1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाए

अखिलेश यादव ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अखिलेश यादव ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाए

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया है। नौ जुलाई को मध्यप्रदेश स्थित उज्जैन के महाकाल शिवमंदिर परिसर से उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इसके बाद उसे यूपी एसटीएफ की टीम को सौंपा गया जो उसे कानपुर लेकर जा रही थी। रस्ते में गाड़ी पलट गई और दुबे ने भागने की कोशिश की और पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया।

इस घटना के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस मुठभेड़ पर सवाल उठाये है। आपको बता दे कि उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है।

इससे पहले भी अखिलेश ने विकास दुबे की उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद योगी सरकार से पूछा था कि सरकार बताए कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी ?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...