1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने अकाली दल के एनडीए से अलग होने पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला

अखिलेश यादव ने अकाली दल के एनडीए से अलग होने पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अखिलेश यादव ने अकाली दल के एनडीए से अलग होने पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला
कृषि से जुड़े कानूनों में बदलाव पर दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार को लगातार घेरने में जुटे हैं। यूपी कांग्रेस
इस बिल के विरोध में पैदल मार्च निकाल रही है।
उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने अकाली दल के एनडीए से अलग होने का भी स्वागत किया है।
इससे पहले अखिलेश ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाते हुए कहा था कि भाजपा सरकार एमएसपी व मंडी के नाम पर सारा ध्यान फ़सल की ख़रीद-फ़रोख़्त में लगा देना चाहती है, जबकि भाजपा का असली उद्देश्य कृषि भूमि पर अप्रत्यक्ष कब्जा करना है।

अखिलेश यादव ने  ट्वीट करते हुए कहा, ”किसानों को भाजपा की शोषणकारी नीतियों से बचाने के लिए एक जिम्मेदार दल की तरह अकाली दल के एनडीए से अलग होने का स्वागत है।
अखिलेश ने आगे कहा, ”भाजपा के विरोध में न केवल जनता, विपक्ष व उनके सहयोगी दल हैं बल्कि उनके अपने कार्यकर्ता भी हैं क्योंकि उन्हें ही जनता के आक्रोश का सीधा सामना करना पड़ रहा है।”
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...