1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Airtel ने Jio को पछाड़ा, सब्सक्राइबर्स के मामले में Vi को बड़ा नुकसान

Airtel ने Jio को पछाड़ा, सब्सक्राइबर्स के मामले में Vi को बड़ा नुकसान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इस वक्त भारत में सबसे बड़ी जंग टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रही है. यहां ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए एयरटेल (Airtel), जिओ  (Reliance Jio) और वी

(Vodafoneidea) के बीच जबर्दस्त टक्कर है।इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी दोबारा एंट्री मारी है।

अब खबर ये आ रही है कि एयरटेल ने बीते महीने अगस्त में रियालंस जियो से ज्यादा सब्सक्राइबर्स एड किए हैं. यह जानकारी टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने यह जानकारी दी है।

जानिए क्या है टेलीकॉम मार्केट का हाल:-
Airtel ने अगस्त महीने में 28.99 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े
वहीं रिलायंस जियो ने 18.64 लाख सब्सक्राइबर्स एड किए हैं।

एयरटेल और जियो ने जहां नए सब्सक्राइबर्स एड किए हैं
Vi (VodafoneIdea) के अगस्त महीने में 12.28 लाख कस्टमर कम हुए हैं।

दूरसंचार कंपनियों ने अगस्त में 37.44 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं,देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 114.7 करोड़ हो गई है।

ट्राई की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल फोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन) की संख्या अगस्त में बढ़कर 116.7 करोड़ हो गई।

अगस्त के अंत तक शहरी क्षेत्रों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 62.4 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में 52.2 करोड़ थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...