नई दिल्ली : इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 लड़ाकू विमान बुधवार सुबह क्रैश हो गया, जिसमें IAF के एक ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए। आपको बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ, जब मिग-21 एयरक्राफ्ट कॉम्बेट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा था। बता दें कि इस हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन का नाम ए. गुप्ता बताया जा रहा है।
एयरफोर्स के मुताबिक ये विमान मध्य भारत में एक एयरबेस पर क्रैश हुआ है। हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वॉयरी का गठन किया गया है।
आपको बता दें कि एयरफोर्स ने हादसे में शहीद कैप्टन ए गुप्ता के लिए संवेदना व्यक्त की है। IAF ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कॉम्बेट ट्रेनिंग एयरफोर्स के ग्वालियर बेस पर चल रही थी।