रिपोर्ट: सत्यम दुबे
आगरा: वायु प्रदूषण भी सभी के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है, मौजूदा वक्त में सरकारों से लेकर लोगो के लिए भी सबसे बड़ी परेशानी वायु प्रदूषण ही है। सर्दियों के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे NCR में तो सांस लेने सबसे कठिन चुनौती हो जाती हैं। इतने कठिन हालात में भी ताज नगरी आगरा में वायु गुणवत्ता संतोष जनक स्थिति में दर्ज की गई है। इसका मतलब यह है कि आगरा में आप बिना किसी चिंता और परेशानी के सांस ले सकते हैं।
रविवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने जब वायु गुणत्ता की बात की तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 92 रहा, वहीं शनिवार को एक्यूआइ 88 से अधिक था। इस दौरान हवा में अति सूक्ष्म कण और धूल कणों की मात्रा अधिक रही। लेकिन तीसरे पहर हुई बारिश से हवा में घुले प्रदूषक तत्व कम हो गए।
आपको बता दें कि संजय प्लेस व सेक्टर 3-B आवास विकास कालोनी में वायु गुणवत्ता संतोषजनक और मनोहरपुर दयालबाग व शास्त्रीपुरम में मध्यम स्थिति में रही। संजय प्लेस में अति सूक्ष्म कण और अन्य तीनों जगहों पर धूल कणों की मात्रा अधिक रही। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब, 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है।
संजय प्लेसे की बात करें तो यहां रविवार को AQI 68 थी। वहीं दयालबाग में रविवार को 103 दर्ज की गई थी। आवास विकास की बात करें तो यहां रविवार को 88 एक्यूआई थी। शास्त्रीपुरम में रविवार को 109 थी।
ऑटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति को देखें तो संजय प्लेस में कार्बन मोनाक्साइड न्यूनतम 1 अधिकतम 6 और औसत 2 दर्ज की गई थी। वहीं नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, न्यूनतम 1 अधिकतम 11 औसत 4 थी। सल्फर डाइ-आक्साइड की बात करें तो न्यूनतम, 5 अधिकतम 7 औसत 6। ओजोन न्यूनतम 16 अधिकतम 20 औसत 19 दर्ज की गई थी। इसके साथ ही अति सूक्ष्म कण न्यूनतम 28 अधिकतम 88 औसत 68।
मनोहरपुर दयालबाग बाग की बात करें तो यहां कार्बन मोनोआक्साइड न्यूनतम 6 अधिकतम 13 औसत 10 रही। नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड न्यूनतम 2 अधिकतम 10 औसत 5 दर्ज की गई। सल्फर डाइ-आक्साइड न्यूनतम 4 अधिकतम 4 औसत भी 4 ही थी। ओजोन न्यूनतम 12 अधिकतम 56 औसत 44 दर्ज की गई। अमोनिया न्यूनतम 1 अधिकतम 4 औसत 1 थी। अति सूक्ष्म कण न्यूनतम 35 अधिकतम 119 औसत 77 दर्ज की गई। धूल कण न्यूनतम 47 अधिकतम 274 औसत 103 दर्ज की गई।