1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया बोले, इस महीने से बच्चों को लग सकता है कोरोना वैक्सीन !

AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया बोले, इस महीने से बच्चों को लग सकता है कोरोना वैक्सीन !

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर लगातार लगातार कम होती जा रही है, जिसे लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना की तीसरी लहर के अनुमान भी लगाये जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही भारत में दस्तक दे सकती है। इसके साथ ही कुछ जानकार और अध्ययन बता रहे हैं कि तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावना ज्यादा है। इस सबके बीच बच्चों की वैक्सीन की वैक्सीन को लेकर आज बड़ी जानकारी सामने आयी है।

दिल्ली एम्स अस्पताल के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को सितंबर तक बच्चों के लिए मंजूरी दी जा सकती है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि, ”बच्चों पर कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के बाद सितंबर तक डाटा उपलब्ध हो जाएगा। इसी महीने बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर फाइजर-बायोटेक को भारत में मंजूरी मिलती है तो यह भी बच्चों के लिए एक वैक्सीन का एक विकल्प हो सकता है।”

गौरतलब है कि एम्स पटना और एम्स दिल्ली में दो से 12 साल तक के बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। डीसीजीआई ने 12 मई को भारत बायोटेक को बच्चों पर दूसरे और तीसरे तरण के ट्रायल की मंजूरी दी थी।

हालांकि डॉ. गुलेररिया ने इस बात से इनकार किया कि तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इस थ्योरी पर विश्वास करने का कोई कारण ही  नहीं है। बता दें कि हाल कि में WHO और एम्स ने मिलकर एक सीरो सर्वे किया था।

इस सर्वे के जो निष्कर्ष सामने आए थे उसके मुताबिक बच्चों के वयस्कों की तुलना में बहुत अधिक प्रभावित होने की संभावना नहीं है। यह अध्ययन पांच चयनित राज्यों में कुल 10,000 की प्रस्तावित आबादी के बीच किया।

इसके साथ ही डॉ. गुलेरिया ने बच्चों के स्कूलों को खोलने पर भी विचार करने को कहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि हमें यह भी तय करना पड़ेगा कि शिक्षण संस्थान कोरोना के सुपर स्प्रेडर ना बन जाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...