कोरोना वायरस के चलते हुए पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है खासकर सड़कों पर गाड़ियों के चलने का आवागमन का ग्राफ काफी हद से ज्यादा नीचे आ गया है।
इसका एक फायदा यह भी हुआ है कि वायु प्रदूषण की मात्रा में काफी गिरावट आई है जिसका फायदा आगरा में देखने को मिला है।
आगरा में विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल पर वायु प्रदूषण के चलते हुए उसका कलर फीका पड़ जाता था। पीला पड़ जाता था जिसको दोबारा पुराने रूप में लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का लेप किया जाता था लेकिन ये लगभग 2 महीने से बंद है।
उसके बाद वहां पर सफाई व्यवस्था स्वच्छता का ध्यान तो है लेकिन कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद ताजमहल पर किसी प्रकार से मुल्तानी मिट्टी का लेप नहीं हो पाया है।
वहीं ताजमहल के पीछे बहने वाली यमुना नदी का पानीें भी काफी साफ देखने को मिला है। ऐसे दिनों में यमुना नदी का पानी गंदे नाले के रूप में दिखाई देता था जो अब स्वच्छ और साफ दिखाई दे रहा है।
जिसके बाद ताजमहल और यमुना का एक साथ देखने वाला दृश्य काफी मनमोहक है लेकिन इस सुंदर दृश्य को देखने वाले और ताजमहल का दीदार करने वाले उसको चाहने वाले देशी-विदेशी पर्यटक इस तस्वीर को देखने से महरूम होंगे।