{ शिवम् की रिपोर्ट }
आगरा में कल देर रात तक 12 नए कोरोना मरीज मिले है। ताजनगरी आगरा में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
आगरा मे पिछले एक सप्ताह से रोजाना बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा, आज दो लोगों की मौत के बाद मरने वालो की संख्या 58 हो गयी है।
आगरा में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 113 है। कोरोना से संक्रमित ठीक होने वालों की संख्या 849 है।
आगरा में अब तक 16196 लोगों के सैम्पल लिए गए। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 83.48% है।
आगरा जनपद मैं टोटल 67 कंटेन्मेंट और बफर जोन में आगरा प्राशासन का अलर्ट जारी किया गया है।
शहरी क्षेत्र में 44 और देहात क्षेत्र में 23 जोन प्रभावी है।