(आगरा से शिव कुमार की रिपोर्ट)
आगरा थाना फोर्ट स्टेशन पर आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक रेल कर्मचारी का शव पटरियों के पास मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने बताया कि, मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।
परिजनों को इस घटना के सूचना मिलने के बाद उनके घर में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मामला हत्या का है, साथ ही इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि, मृतक (धीरज) रेल कर्मचारी का संबंध किसी महिला से था। इसी बात को लेकर धीरज की हत्या हुई है।
आपको बताते चलें कि, जी आर पी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, पुलिस ने दावा किया है कि, जल्द ही इस मामले की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। हालांकी, इस पूरे मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।