{आगरा से शिवम प्रजापति की रिपोर्ट }
कोरोना के कहर का भय हर तरफ दिखाई पड़ने लगा है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए फरमान के बाद एक तरफ स्कूल कॉलेजों को बंद कर किया गया है ताकि लोग कोरोना के प्रकोप से बच सकें वही अब संस्कृति मंत्रालय ने एक बड़ा निर्णय और लिया है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल के साथ सभी स्मारकों को बंद करने का फैसला लिया है। 42 साल बाद ताजमहल में पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा- कोरोनावायरस को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के सभी टिकट वाले स्मारक एवं अन्य सभी संग्रहालय आगामी 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
आपको बताते चले कि अब तक तीन बार ताजमहल के दरवाजे बंद हुए हैं। पहली बार साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के दौरान ताजमहल 15 दिनों के लिए बंद किया गया था।
उसके बाद 1978 में बाढ़ के दौरान सात दिन के लिए स्थानीय प्रशासन ने ताजमहल को बंद किया था। इसके बाद अब कोरोनावायरस के चलते ताज के दीदार पर 15 दिनों के लिए पाबंदी लगी है।