1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा: कोरोना से जंग जीत रही ताज नगरी, 747 मरीज ठीक हुए

आगरा: कोरोना से जंग जीत रही ताज नगरी, 747 मरीज ठीक हुए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा: कोरोना से जंग जीत रही ताज नगरी, 747 मरीज ठीक हुए

{ शिवम की रिपोर्ट }

सीएम योगी के द्वारा किये हस्तकक्षेप के बाद ताज नगरी आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या में ना सिर्फ कमी आयी है बल्कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़त देखी जा रही है।

एक समय तक आगरा में रोज़ 20 से 25 मरीज मिलने का औसत था जो की अब 8 से 10 पर आ गया है। वही अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करे तो जनपद में अब तक 747 मरीज ठीक हो गए है।

मरीजों के ठीक होने का दर 80 फीसदी को भी पार कर गया है और पुरे देश में ये सर्वाधिक है। इस वक़्त खबर लिखे जाने तक जनपद में फिलहाल कुल मरीजों की संख्या का आकंड़ा 857 में है।

अगर इन में से 747 जो ठीक हुए और 33 जो मृत है उनको हम बाहर निकाल देते है तो एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 77 रह जाती है जो की जनपद के लिए एक शुभ संकेत है।

अगर ऐसे ही नए मरीज मिलने में कमी आती रही और इसी रफ्तार से मरीज ठीक होते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब आगरा जनपद कोरोना से मुक्त हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...