1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा: मकान की गिरी कच्ची दीवार, महिला की मौत, पिता-पुत्र घायल

आगरा: मकान की गिरी कच्ची दीवार, महिला की मौत, पिता-पुत्र घायल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा: मकान की गिरी कच्ची दीवार, महिला की मौत, पिता-पुत्र घायल

जनपद आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र में मकान की कच्ची दीवार भर-भराकर गिर पड़ी. दीवार गिरने से पति-पत्नी और उनका बेटा दब गया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन जब तक मिट्टी को उठाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जाता तब तक महिला की मौत हो गई. घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि घटना शुक्रवार देर शाम की है. जहां ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के गांव इकलास पुरा निवासी एक परिवार पर ही था. अचानक से कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों के सहयोग से दीवार में दबे परिजनों को निकाला गया. जिस दौरान महिला गोकुल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही पिता-पुत्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना स्थल की जानकारी मिलते ही प्रधान पुत्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को घटनाक्रम के बारे में बताया. इसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल गांव पहुंचे. थानध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...