खबर ताजनगरी आगरा से है जहां हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेशअध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशाल धरना दिया गया है।
आपको बता दे कि यह धरना प्राइवेट स्कूल एवं क्रिश्चियन स्कूल में हो रही धांधली के विरोध में दिया गया है। ज्ञात हो, बच्चों के अभिभावक और बच्चे स्कूल प्रशासन से कहीं ना कहीं शोषित किये जा रहे हैं।
लॉक डाउन में जबरदस्ती फीस वसूली कर रहे है और फीस ना देने पर बच्चों की टीसी देने तक की धमकी दे रहे हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं किताबों और कॉपियों के नाम पर आगरा जिले के अंदर जो स्टेशनरी के माफिया हैं उनको ठेका देकर किताबों और कॉपियों के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं।
हद तो तब हो जाती है जब प्राइवेट स्कूल वेन का कोई लेखा-जोखा परिजनों के पास नहीं है तो ऐसे में वाहनों में बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
ऐसे लोगों के खिलाफ हिंदू कल्याण महासभा ने आज अपने सभी कार्यकर्ताओं और स्कूल के बच्चों साथ आज धरना दिया है.