1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा : 50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों की जल्द ही नौकरी से छुट्टी

आगरा : 50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों की जल्द ही नौकरी से छुट्टी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा : 50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों की जल्द ही नौकरी से छुट्टी

आगरा : 50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों की जल्द ही नौकरी से छुट्टी

आगरा : 50 की उम्र पार कर चुके उन पुलिसकर्मियों की जल्द ही नौकरी से छुट्टी हो सकती है जिन पर तरह-तरह के दाग लगे हैं।

कोई भ्रष्टाचार के आरोप में कई बार निलंबित हो चुका है तो किसी पर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह जिनका आचरण ठीक नहीं और जो काम में लापरवाही बरतते हैं, उनकी भी सूची तैयार की जा रही है।

शासन ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। अफसरों ने अमल शुरू कर दिया है।

एडीजी अजय आनंद के जोन के आठों जिलों के पुलिस कप्तानों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। जिन पुलिसकर्मियों का जनता के साथ उनका व्यवहार अच्छा नहीं है, उनकी भी सूची बनेगी।

इन सभी को जबरन सेवानिवृत्त किया जाएगा।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एसपी सिटी, एसपी पश्चिम और एसपी पूर्वी को निर्देशित किया है। सीओ स्तर पर सूची तैयारी की जा रही है।

इनकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद शासन सेवानिवृत्ति पर निर्णय लेगा।

इस सूची में उन पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया जाएगा जिन पर सटोरियों, खनन माफियाओं के साथ रिश्ते रखने के आरोप लगे हैं।

इनकी पूर्व में जांच कराई जा चुकी है। तब इन्हें लाइन हाजिर ही किया गया। साथ ही विभागीय जांच शुरू करा दी गई। अब विभागीय जांच तेज करा दी गई है ताकि रिपोर्ट आने पर कार्रवाई हो सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...