{ shivam ki report }
अलविदा की नमाज को देखते हुए आगरा पुलिस ने कोरोना वॉरियर्स कैंपेन चलाई है।
आगरा पुलिस की इस कैंपेन के तहत दर्जनों मयूरी रिक्शा को लाऊडस्पीकर के साथ तैयार किया है जो शहर की गलियों गलियों में जाकर शहर वासियों को सोसल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पाठ पढ़ाएंगी।
साथ ही आगरा में लॉकडाउन के दौरान पिछले 55 दिनों से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में घरों में नमाज पढ़ने की प्रक्रिया रही हैं, उसी प्रक्रिया का संदेश देते हुए ये मयूरी नजर आएंगे।
आगरा पुलिस व प्रशासन का मत है कि लॉक डाउन के नियमों को लेकर लाऊड स्पीकर से स्पष्ट किया जाएगा ताकि लोग इसका पालन करे।