आगरा जनपद में कोरोना से बिगड़े हालात अब काबू होते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल अप्रैल के महीने में और मई के शुरूआती दिनो तक रोज़ 20 से 22 मरीज मिल रहे थे।
लेकिन अब कुछ दिनों से आगरा जनपद में मरीजों के मिलने की संख्या में कमी भी आयी है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़त देखी गयी है।
चिकित्सा विभाग की माने तो, अब तक 823 कुल मरीज मिले है जिनमे से 640 मरीज ठीक होने के बाद घर जा चुके है।
मंगलवार को भी सिर्फ 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऐसे में अब जनपद में सिर्फ 150 एक्टिव केस है।
इस हिसाब से जनपद में ठीक होने की दर 77 फीसदी है जो किसी भी जनपद में अभी तक नहीं दिखाई दी है।