1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा: कोरोना जांच में आये नए 19 कोरोना पॉजिटिव, हाई अलर्ट पर विभाग

आगरा: कोरोना जांच में आये नए 19 कोरोना पॉजिटिव, हाई अलर्ट पर विभाग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा: कोरोना जांच में आये नए 19 कोरोना पॉजिटिव, हाई अलर्ट पर विभाग

{ आगरा से शिव की रिपोर्ट }

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। सुबह एक साथ 19 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 84 हो गई है, जो प्रदेश के किसी एक शहर में सबसे अधिक है।   

जिन 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें छह मामले पारस अस्पताल से हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव महिला का उपचार हुआ था। अब आगरा में 84 मरीजों में से आधे से ज्यादा 43 जमाती हो गए है।

आपको बता दे, शहर के 22 इलाकों को बुधवार रात 12 बजे से पूरी तरह सील कर दिया गया है। इनमें मंटोला, नामनेर और कमला नगर के वे इलाके हैं जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। पारस अस्पताल के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर पूरा इलाका सील कर दिया गया है। 

वहीं प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी नही रुक रहा कोरोना संक्रमण का खतरा और आगरा वासियों के लिए खड़ी हुई और मुश्किलें, प्रशासन की अपील घर में रहें सुरक्षित रहें ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...