1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा : जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह फतेहाबाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर पहुंचे

आगरा : जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह फतेहाबाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर पहुंचे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा : जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह फतेहाबाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर पहुंचे

बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। फतेहाबाद टोल प्लाजा पर इनको प्रशासन द्वारा बसों में बिठाकर भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।

इस व्यवस्था को परखने के लिए सोमवार को क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा के साथ जिलाधिकारी प्रभु नारायन सिंह मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को परखा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा आगरा से प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए ट्रेन लगाई गई हैं जिनके द्वारा मजदूरों को अपने अपने घर सुरक्षित वापसी कराई जा रही है।

किसी भी प्रवासी मजदूर को पैदल जाने नहीं दिया जा रहा वहीं क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी ने टोल प्लाजा पर समाजसेवी द्वारा लगाए जा रही भोजन व्यवस्था को भी देखा।

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में जुटे समाजसेवियों की सराहना की। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने हाथों से भी मजदूरों को खाद्य सामग्री बांटी।

इस दौरान एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार, एसडीएम फतेहाबाद एम.अरुंन्नमोली, क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...