{ शिवम् की रिपोर्ट }
आगरा के ताजगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह एक खेत में युवक और युवती के शव पेड़ पर लटके मिले। इसकी जानकारी पर ग्रामीण पहुंच गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक-युवती पास के गांव के रहने वाले थे। प्रेम संबंध में किसी कारण आत्महत्या की आशंका है।
फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की गई।
उधर, युवक-युवती के परिजन भी उन्हें तलाशते हुए पहुंच गए। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि युवक की शिनाख्त मान सिंह (25) पुत्र सत्यभान के रूप में हुई है।