1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा : 102 साल बाद कोई भी व्यक्ति सामूहिक तौर पर इबादत नहीं कर पाएगा

आगरा : 102 साल बाद कोई भी व्यक्ति सामूहिक तौर पर इबादत नहीं कर पाएगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा : 102 साल बाद कोई भी व्यक्ति सामूहिक तौर पर इबादत नहीं कर पाएगा

ओपी वरुण की रिपोर्ट

मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर आ गया है लेकिन लॉकडाउन के चलते ताजनगरी आगरा रेड जोन में है।

यही वजह है कि लॉकडाउन 4 में आगरा को कोई रियायत नहीं दी गई है।

भीड़ भाड़ ना हो, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और वैश्विक महामारी से बचा जा सके इसके लिए जिला प्रशासन और शासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।

मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग कहते हैं कि तकरीबन 102 साल बाद ऐसा मौका आ रहा है जब कोई भी व्यक्ति इबादत सामूहिक तौर पर नहीं कर पाएगा।

ईद की नमाज शाही जामा मस्जिद, ईदगाह, ताजमहल से लेकर इलाको की मस्जिद में नहीं पढ़ी जाएंगी। लोग घर पर ईद की नमाज अदा करेंगे और परिवार के साथ में ही त्यौहार मनाएंगे।

तकरीबन 102 साल बाद यह मौका है। इससे पहले स्पेन से आए एक वायरस के चलते भी ऐसी ही ईद देखने को मिली थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...