1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा: चोर ने उड़ाये होश, निकला कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए पूरी खबर

आगरा: चोर ने उड़ाये होश, निकला कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए पूरी खबर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा: चोर ने उड़ाये होश, निकला कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए पूरी खबर

{आगरा से शिवकुमार की रिपोर्ट}

खबर यूपी के आगरा से है जहा हरीपर्वत पुलिस ने बजीर पूरा क्षेत्र के रहने वाले दानिश नाम के चोर को दो दिन पूर्व शटर तोड़ते हुए पकड़ा था।

जिसके बाद पुलिस ने चोर को घंटो तक थाने में रखा था। इसके बाद चोर को खांसी जुखाम के सिम्टम्स पाए जाने पर पुलिस ने इसकी कोरोना जांच कराई।

बता दे, बीती रात आयी जांच रिपोर्ट में चोर दानिश कोरोना पोजेटिव पाया गया। चोर की पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद आगरा पुलिस में खलबली मच गई है।

अब चोर पकड़ने के दौरान संपर्क में आये सिपाहियों को चिन्हित करके उनका सैम्पल लिया गया। आगरा में अब प्रशासन के लिए जमाती और पारस अस्पताल को छोड़ सब्जी विक्रेता, दवा विक्रेता और अब ये चोर चुनौती बन गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...