1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा: सेंट्रल जेल के बाद अब जिला जेल में 3 कैदी कोरोना संक्रमित

आगरा: सेंट्रल जेल के बाद अब जिला जेल में 3 कैदी कोरोना संक्रमित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा: सेंट्रल जेल के बाद अब जिला जेल में 3 कैदी कोरोना संक्रमित

{ ओपी वरुण की रिपोर्ट }

जिला जेल में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से हड़कम्प मच गया है। जिला जेल में तीन और बंदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

यह तीनों चार दिन पहले मृत कोरोना संक्रमित बंदी के संपर्क में आए थे।

बंदियों की कोरोना पॉजिटिव सोमवार रात को आई थी। जेल प्रशासन ने तीनों बंदियों सहित 28 को क्वारंटीन कर दिया है।

अब तक आगरा की जेलों में दो बंदियों की मौत हो चुकी है। वहीं केंद्रीय कारागार में भी दस बंदी पॉजिटिव आए हैं।

बता दें कि जिला जेल के 90 वर्षीय संक्रमित बंदी की एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई थी।

वह उल्टी दस्त से पीड़ित था और 13 मई को बंदी ने दम तोड़ दिया था। कोरोना की रिपोर्ट शुक्रवार को आई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...