{ आगरा से शिव कुमार की रिपोर्ट }
प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बन चुके आगरा में तो लगता है कोरोना वायरस ने डेरा जमा लिया है। मुंबई, इंदौर और जयपुर के बाद अब आगरा देश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनता हुआ दिखाई दे रहा है क्यूंकि अब चिकित्सक तक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है।
बुधवार को 19 और मरीज मिले जिसकी जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने पुष्टि की और आपको बता दे, अब कुल संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है।
पारस हॉस्पिटल से जुड़े 24, फतेहपुर सीकरी के 23, और जमातियों की संख्या 76 से अधिक है। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि मार्च माह में 12 मामले थे, जो अप्रैल में अचानक से बढ़ते हुए 167 हो गए है।
इस हिसाब से देखा जाए तो 15 दिनों में 155 नए मरीज मिले है। लगभग 10 से 12 मरीज लोग मिल रहे है और ये आकंड़े चिंताजनक है।
ज्ञात हो, अब तक सात चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें तीन सरकारी और चार प्राइवेट चिकित्सक शामिल हैं।